Tuesday 21 October, 2008

रोटियां और पराठे

वाह!
फूल रही हैं रोटियां
इस बार मान गई हैं,
खुशी में हो रही हैं गोल-गोल।

ओह!
पर हो गई एक गड़बड़
रोटियों से यारी पर
खफा हैं परांठे,
टेढ़े-तिरछे।
बनाए नहीं मानते,
बार-बार बिगड़ जाते,
चकले पर उलट जाते,
बेलन से झगड़ जाते,
पकने से द्रोह करते,
जैसे सीधे बाप के बिगड़ैल बेटे।

पर खुश हैं रोटियां
जैसे अच्छी मां,
प्यारी पत्नी और दुलारी बेटियां।

इन दिनों घट गई रसोई से दूरियां
रोटियों के प्रेम में तल रहा हूं पूरियां।

--दो--

भोलीभाली रोटियां
चालाक परांठे,
रोटियां तालमेल
परांठे घालमेल,
रोटियां सहारा
परांठे साजिश,
रोटियां जरूरत
परांठे ऐय्याशी,
रोटियां हकीकत
परांठे तमाशा।

--तीन--

कहते हैं, पहले नहीं थे परांठे
बस रोटियां थीं
जब तेल आया,
हुआ भ्रष्टाचार
सादगी पर प्रहार,
तो बने परांठे,
जैसे भ्रष्ट, कमजोर नेता,
थोड़े राजा, ज्यादा अभिनेता।
पालक, मूली हो या आलू
हो गया गठजोड़ चालू।
अच्छा लगा, लच्छा लगा,
चल गए परांठे,
जैसे चल गए नेता।

नेता और परांठे
दोनों देखते तेल की धार।
तेल में सिमटा सारा सार।
पर जब नाराज होंगे
पेटों के ज्वालामुखी,
भाग जाएंगे नेता और परांठे,
बस, अकेले काम आएंगी रोटियां।

6 comments:

Anonymous said...

बहुत अच्छी है रोटीयां

DUSHYANT said...

rotee kee baat ..chandryaan abhiyaan ke samay...sanyog h ya sprayaas?..patni ke kaam ko kisee bahaane yaad kiya...mehsoos kiyaa..

Anonymous said...

bahut mazedar likha hai. Nazeer Akbarabadi bhi keh gaye hain - "insan ko insan banati hain rotiyan."

Udan Tashtari said...

वाह भई-क्या गहरी बात की है रोटी पराठों के माध्यम से. बहुत बढ़िया. बधाई.

sudhakar soni,cartoonist said...

bahut badhiya sir munh me pani aa gaya

Unknown said...

तो अब पता चला कि ज्ञान जी कवि भी हैं! बधाई, वाह रोटी, परांठों से पूरियों तक आते आते..मुंह में पानी आ गया.