लडाई मनमोहन बनाम मायावती हो गई है, मायावती जानती हैं अगर अब केन्द्र सरकार बच गई तो वे मुश्किल में पड़ जाएँगी, अतः वे सरकार के खिलाफ खुलकर आ गई हैं,
वो साथ ही प्रधानमंत्री बंनने का सपना साकार करने की दिशा में बढ़ चली हैं, यह देश के लिए अच्छी बात नही है, लालू और मायावती जैसे लोगों को कम से कम प्रधानमंत्री के पद को माफ कर देना चाहिए, ये नेता पहले अपने पिछडे प्रदेशों, यूपी और बिहार का विकास कर लें तो देश पर इनकी बड़ी कृपा होगी, देश उनका अहसान मानेगा, धन्यवाद
भगवत्स्मरण करें
3 months ago
1 comment:
bhai pate ki baat kahi hai ..
Post a Comment